बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sponsors to bear the burnt of called off match
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जून 2019 (16:18 IST)

भारत - पाक का मैच धुला तो किन-किन को लगेगा करोड़ों का चूना

भारत - पाक का मैच धुला तो किन-किन को लगेगा करोड़ों का चूना - Sponsors to bear the burnt of called off match
विश्वकप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर हर तरफ फैंस यह उम्मीद लगा रहें है  कि बारिश न हो और एक पूरा मुकाबला देखने को मिले। इस विश्व कप में अब तक 4 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं और भारत तथा पाकिस्तान भी बारिश का शिकार हो चुके हैं। भारत का न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला धुल चुका है, जबकि पाकिस्तान का श्रीलंका के साथ मैच रद्द रहा था।
भारत के खाते में 3 मैचों से 5 अंक हैं और पाकिस्तान के 4 मैचों से 3 अंक हैं। पाकिस्तान का यह पांचवां और भारत का चौथा मैच होगा। ओल्ड ट्रैफर्ड में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई थी। पिच और मैदान को पूरी तरह कवर कर रखा गया है। पिच के दोनों तरफ टूर्नामेंट के प्रायोजक के लोगो को पेंट किया जाना है और इसके लिए मैदान का सूखना जरूरी है।
 
विशेषज्ञों की माने तो भारत पाक मैच भी अगर बारिश के कारण रद्द होता है तो स्पॉंसर्स को लगभग 150 करोड़ का नुकसान संभव है। अमूमन विज्ञापन के टाइम स्लॉट 16-18 लाख प्रति 10 सेकेंड के लिए बेचे जाते हैं। लेकिन भारत -पाक मुकाबले में इन टाइम स्लॉट की दर 25 लाख तक पहुंच गई। इसकी बुकिंग काफी पहले से हो गई थी और जो बची भी वह बहुत ज्यादा रकम में दी गई।
 
हालांकि स्पॉंसर्स को किसी दूसरे मैच में अपने नुकसान की भरपाई करने का नियम अनुसार मौका मिलेगा। पर यह तो स्पॉंसर्स को भी पता है कि  भारत- पाकिस्तान मैच जितना आकषर्ण तो किसी मैच में नहीं है जो उनके नुकसान को पूरा करने का माद्दा रखता हो। 
 
आईसीसी को भी होगा नुकसान 
भारत पाकिस्तान का मैच धुला तो आईसीसी को भी खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। नियमअनुसार अगर क्रिकेट मैच नहीं होता है तो दर्शकों को रकम वापस लौटानी पड़ती है। ऐसे में संभव है आईसीसी को भी करोड़ो का नुकसान उठाना पड़े।
 
मल्टीप्लेक्स को भी होगा भारी नुकसान
बड़े महानगरों में मल्टीप्लेक्स में मैच देखने की व्यवस्था की गई थी । अगर कल मैच नहीं होता तो उनका भी नुकसान संभव है। ऐसे में उन्हें फिल्मों की तरफ रुख करना पड़ेगा। हालिया रीलीज फिल्म उत्सुकता नहीं जगा पायी है और भारत भी ढलान पर है।
 
पब्स होटल वालों को भी होगा नुकसान
रविवार के दिन मैच देखने के लिए कई दोस्तों का प्लान होगा कि किसी कैफे, बार या किसी होटल में मैच देखा जाए। बारिश से मैच रद्द हुआ तो यह नुकसान भी होटल मालिकों को उठाना पड़ेगा। इसके अलावा जिन्होंने ब्लैक में टिकट खरीदा है उनका भी नुकसान होगा। 
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच का ताजा हाल