बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Tips of saching before the big ind-pak match
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (13:11 IST)

पाकिस्तान से मैच के पहले सचिन तेंदुलकर ने दिए जीत के दो मंत्र

पाकिस्तान से मैच के पहले सचिन तेंदुलकर ने दिए जीत के दो मंत्र - Tips of saching before the big ind-pak match
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैनचेस्टर में विश्व कप का मुकाबला होने जा रहा है और इस मैच को इस विश्व कप के महामुकाबले की संज्ञा पहले से ही दी जा चुकी है। दुनियाभर में फैले क्रिकेट प्रशंसकों को इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है और इस मैच के टिकट महीनों पहले ही बिक गए थे। पूर्व क्रिकेटर भी चाहते हैं कि उनकी टीम यह मैच तो जरूर जीते।
विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर ने टीम इंडिया को इस मैच से पहले दिया है जीत के दो  मंत्र।
 
पहला मंत्र
 
उन्होंने कहा है कि मोह्म्मद आमिर और वाहब रियाज के निशाने पर विराट और रोहित के विकेट होंगे। लेकिन उन्हें अति रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहिए ।
दूसरा मंत्र
 
बाकी के बल्लेबाजों को इनके इर्द गिर्द खेलना चाहिए ताकि यह  दोनों बल्लेबाज लंबी पारी खेल पाएं। सिंगल लेकर कोहली और रोहित को स्ट्राइक दें अगर रन नहीं आ रहे हों तो।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों खासतौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले वनडे में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदमों को रोक दिया।  आमिर ने 10 ओवरों में 30 रनों पर 5 विकेट झटके। आमिर ने पहली बार वनडे में 5 विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं वाहब रियाज ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें
रॉय का स्कैन हुआ, मोर्गन की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव