बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. New Zealand-South Africa World Cup cricket match
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (14:30 IST)

World Cup : जीत के लिए न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका, 'करो या मरो' का होगा मुकाबला

World Cup : जीत के लिए न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका, 'करो या मरो' का होगा मुकाबला - New Zealand-South Africa World Cup cricket match
बर्मिंघम। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का बुधवार को बर्मिंघम में 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। 
        
टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल की होड़ में बरकरार रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका के 5 मैचों में 3 हार, एक जीत और एक रद्द परिणाम से 3 अंक हैं और वह फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है जबकि टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड के 4 मैचों में 3 जीत और एक मैच रद्द हो जाने से 7 अंक हैं। 
         
भले ही न्यूजीलैंड इस मुकाबले का दावेदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास भी बेहतरीन टीम है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका इस विश्वकप में उम्मीदों के अनुरुप प्रदर्शन कर पाने में अभी तक नाकाम रही है।
         
दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों करारी पराजय झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में उसे बंगलादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 21 रन से पराजित किया था। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मुकाबला भारत से था और वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रेस्तरां में झड़प, कप्‍तान गुलबदीन ने दिया यह बयान