सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Net bowler injured by Warner's shot started walking: report
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (15:28 IST)

वॉर्नर के शॉट से घायल नेट गेंदबाज ने चलना शुरू किया : रिपोर्ट

वॉर्नर के शॉट से घायल नेट गेंदबाज ने चलना शुरू किया : रिपोर्ट - Net bowler injured by Warner's shot started walking: report
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के शॉट से चोटिल होने वाले भारतीय मूल के नेट गेंदबाज ने इस घटना के बाद पहली बार चलना शुरू किया है। 
 
जय किशन पलाहा शनिवार को ओवल में नेट अभ्यास के दौरान वॉर्नर के शॉट से चोटिल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार स्कैन से पता चला है कि उनके सिर पर गंभीर चोट नहीं लगी है। 
 
पलाहा का जब मैदान पर प्राथमिक उपचार चल रहा था तब वॉर्नर काफी परेशान लग रहे थे। रिपोर्ट में पलाहा के हवाले से कहा गया है, ‘मैंने चलना शुरू कर दिया है। मुझे खुशी है कि अब में स्वस्थ हो रहा हूं। मेरा सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार। दुनिया भर के लोगों ने मेरे लिए दुआ की, उन सभी का आभार। ये दुआएं मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।’
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : बांग्लादेश और श्रीलंका विश्व कप मैच में बारिश के कारण देरी