मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC World Cup 2019 : England vs Bangladesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2019 (23:52 IST)

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में खेले गए मैच के हाईलाइट्स....

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में खेले गए मैच के हाईलाइट्स.... - ICC World Cup 2019 : England vs Bangladesh
कार्डिफ। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 153 रनों की आकर्षक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12 मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। मैच का हाईलाइट्स.... 

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया 

बांग्लादेश का दसवां विकेट गिरा, मुस्तफिजूर रहमान आउट
जोफ्रा आर्चर ने मुस्तफिजूर रहमान (0) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया 
48.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 280/10 

बांग्लादेश का नौंवां विकेट गिरा, मेहदी हसन आउट
जोफ्रा आर्चर ने मेहदी हसन (12) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया 
48.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 280/9 

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद सैफुद्दीन आउट
बैन स्टोक्स ने मोहम्मद सैफुद्दीन (5) को बोल्ड किया 
45.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 264/8 

बांग्लादेश का सांतवां विकेट गिरा, महमुदुल्लाह आउट
मार्क वुड ने महमुदुल्लाह (28) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया 
45 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 261/7 

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मोसादिक हुसैन आउट
बैन स्टोक्स ने मोसादिक हुसैन (26) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट किया 
43.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 254/6 

40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 224/5
महमुदुल्लाह 16 और मोसादिक हुसैन 5 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, शाकिब अल हसन आउट 
बैन स्टोक्स ने शाकिब अल हसन (121) को बोंल्ड किया 
39.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 219/5 

35 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 186/4
महमुदुल्लाह 7 और शाकिब अल हसन 104 रन बनाकर नाबाद 

30 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 170/4
महमुदुल्लाह 0 और शाकिब अल हसन 95 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद मिथुन आउट
आदिल रशीद ने मोहम्मद मिथुन (0) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया 
29.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 170/4 

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, मुश्फिकुर रहीम आउट
लियाम प्लंकेट ने मुश्फिकुर रहीम (44) को जेसन रॉय के हाथों कैच आउट किया 
29 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 169/3 

25 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 139/2
शाकिब अल हसन 79 और मुश्फिकुर रहीम 29 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 105/2
शाकिब अल हसन 57 और मुश्फिकुर रहीम 19 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल आउट
मार्क वुड ने तमीम इकबाल (19) को इयोन मार्गन के हाथों कैच आउट किया 
12 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 63/2 

10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 48/1
शाकिब अल हसन 26 और तमीम इकबाल 16 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 18/1
शाकिब अल हसन 7 और तमीम इकबाल 9 रन बनाकर नाबाद 

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्या सरकार आउट
जोफ्रा आर्चर ने सौम्या सरकार (2) को बोल्ड किया 
3.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 8/1 

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य दिया

50 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 386/6
क्रिस वोक्स 18 और लियाम प्लंकेट 27 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, बैन स्टोक्स आउट
मुस्तफिजूर रहमान ने बैन स्टोक्स (6) को मशरफे मुतर्जा के हाथों कैच आउट किया
47.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 341/6 

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, इयोन मॉर्गन आउट
मेहदी हसन ने इयोन मॉर्गन (35) को सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट किया
46.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 340/5 

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जोस बटलर आउट
मोहम्मद सैफुद्दीन ने जोस बटलर (64) को सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट किया
45.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 330/4

45 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 324/3 
इयोन मॉर्गन 31 और जोस बटलर 58 रन बनाकर नाबाद 

40 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 275/3
इयोन मॉर्गन 14 और जोस बटलर 30 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 236/3
इयोन मॉर्गन 0 और जोस बटलर 6 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जेसन रॉय आउट
मेहदी हसन ने जेसन रॉय (153) को मशरफे मुतर्जा के हाथों कैच आउट किया
34.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 235/3 

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जो रूट आउट
मोहम्मद सैफुद्दीन ने जो रूट (21) को बोल्ड किया
31.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 205/2 

30 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 185/1
जेसन रॉय 110 और जो रूट 20 रन बनाकर नाबाद 

25 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 154/1
जेसन रॉय 91 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद 
 
20 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 130/1
जेसन रॉय 75 और जो रूट 1 रन बनाकर नाबाद 
 
इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
मशरफे मुतर्जा ने जॉनी बेयरस्टो (51) को मेहंदी हसन के हाथों कैच आउट किया
19.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 128/1 
 
15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 101/0 
जेसन रॉय 59 और जॉनी बेयरस्टो 39 रन बनाकर नाबाद 
 
10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 67/0
जेसन रॉय 38 और जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर नाबाद 
 
5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 15/0
जेसन रॉय 12 और जॉनी बेयरस्टो 3 रन बनाकर नाबाद
 
इंग्लैंड टीम से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की
इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह लियाम प्लंकेट को अंतिम एकादश में रखा है। 
बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड ने 12 साल बाद बांग्लादेश को हराया, 106 रनों से जीता मैच