World Cup में गेंद ज्यादा ‘चिकनी’ होने से मिल रही है ज्यादा स्विंग : बोल्ट
टांटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मौजूदा विश्व कप में ज्यादा ‘चिकनी’ कूकाबुरा गेंद के कारण ज्यादा स्विंग मिल रही है जिससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला हो रहा है और कम स्कोर वाले मैच भी रोमांचक बन रहे हैं।
बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपना 150वां विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में अलग तरह की गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। गेंद मे अलग तरह का चिकनापन है, उसे अलग तरह से पेंट किया गया है इसलिए गेंद को थोड़ी ज्यादा स्विंग मिल रही है।’
उन्होंने कहा, ‘परिस्थितियां अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि शुरुआत में गेंद और बल्ले का बराबरी का मुकाबला होना चाहिए और यह देखना अच्छा है कि गेंद स्विंग हो रही है।’
बोल्ट ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा कि 2 नई गेंद के इस्तेमाल होने से तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं करा पाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं एकदिवसीय में एक गेंद के इस्तेमाल को देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि रिवर्स स्विंग से आखिर के ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती। अब थोड़ी गलती का भी खामियाजा भुगतना पड़ता है।’