बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Warner's shot brought the bowler to the hospital, the game stopped
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (17:27 IST)

वॉर्नर के शॉट ने गेंदबाज को अस्पताल पहुंचाया, खेल रुका

Cricket Tournament
लंदन। भारत के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के अभ्यास सत्र को उस समय रोकना पड़ा जब डेविड वॉर्नर के शॉट पर भारतीय मूल के नेट गेंदबाज के सिर में चोट लग गई। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के दूसरे घंटे में वॉर्नर के शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद भारतीय मूल के ब्रिटिश तेज गेंदबाज जय किशन के सिर पर लग गई। 
 
जय किशन इसके बाद दर्द से कराहने लगे और मैदान पर गिर गए। टीम के सहयोगी स्टाफ ने स्थानीय स्टाफ के साथ मिलकर उन्हें अस्पताल ले गए। 
 
एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय उसने कहा, ‘मुझे सिर में चोट लगी है। अब मैं ठीक हूं। मेरा नाम जय किशन है और मैं तेज गेंदबाज हूं।’ आईसीसी के स्थल प्रबंधक माइकल गिब्सन ने बताया कि उसे 24 घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल