सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC launches action campaign before World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (15:03 IST)

आईसीसी ने विश्व कप से पहले क्रियो अभियान शुरू किया

आईसीसी ने विश्व कप से पहले क्रियो अभियान शुरू किया - ICC launches action campaign before World Cup
दुबई। आईसीसी ने विश्व कप से पहले क्रियो अभियान शुरू करके दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले 46 करोड़ लोगों को जोड़ा है। आईसीसी ने क्रिकेटप्रेमियों से सोशल क्रिकेट मंच से जुड़ने को कहा है जिसमें वे दुनिया में जहां भी क्रिकेट खेलते हैं, उसकी तस्वीरें और वीडियो हाल ही में लांच किए गए हैशटैग क्रियो और क्रियो डॉट कॉम पर साझा किए जाएंगे। 
 
यह आईसीसी की सोशल मीडिया मुहिम हैशटैग वर्ल्डवाइडविकेट्स का हिस्सा है। अगले 12 महीने में आईसीसी इस तरह के कई कार्यक्रम लांच करेगा। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले हम करीब 50 करोड़ क्रिकेटप्रेमियों के उत्साह का जश्न सोशल मीडिया क्रिकेट के जरिए मनाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके तहत दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेलने वाले क्रियो ट्राइब में शामिल होंगे।’
ये भी पढ़ें
चौथे नंबर पर राहुल के प्रदर्शन से खुश विराट, धवन और रोहित का फॉर्म चिंता का सबब नहीं