सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Maxwell's all-round performance will be key to Australia's success in the World Cup: Cummins
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मई 2019 (18:12 IST)

मैक्सवेल का हरफनमौला प्रदर्शन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता की कुंजी होगा : कमिंस

मैक्सवेल का हरफनमौला प्रदर्शन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता की कुंजी होगा : कमिंस - Maxwell's all-round performance will be key to Australia's success in the World Cup: Cummins
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा कि छठा विश्व कप जीतने के उनके सपने को पूरा करने के लिए बल्ले और गेंद से हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी अहम होगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे श्रृंखलाए जीती है। मैक्सवेल ने यूएई में 5.0 से जीती श्रृंखला में तीन अर्द्धशतक जमाए थे। 
 
लंकाशर में खेलने से उन्हें इंग्लैंड के हालात के अनुरूप खुद को ढालने में मदद मिली। कमिंस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा, उसने पिछले कुछ महीने में बल्ले और गेंद से हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह पूरे 10 ओवर फेंकने के लिए गेंदबाजी में भी एक विकल्प है। 
 
उन्होंने कहा, वह फील्डिंग में भी शानदार है यानी तीनों विभाग में उसका प्रदर्शन अच्छा है। वह हमारा छठा गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह 10 ओवर भी डाल सकता है।
ये भी पढ़ें
सभी कप्तानों के 'कप्तान' हैं महेंद्र सिंह धोनी...