गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Glenn McGrath backs Hardik Pandya to be 'Yuvraj'
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2019 (09:06 IST)

मैग्राथ बोले, 2019 के वर्ल्ड कप में भारत के 'युवराज' हो सकते हैं हार्दिक पांड्‍या

मैग्राथ बोले, 2019 के वर्ल्ड कप में भारत के 'युवराज' हो सकते हैं हार्दिक पांड्‍या - Glenn McGrath backs Hardik Pandya to be 'Yuvraj'
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पांड्‍या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 के सत्र में युवराज सिंह ने निभाई थी।
 
युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। 
 
मैग्राथ से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैकग्रा ने कहा, 'पांड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है।'
 
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'भारत के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, अंतिम 8 में पहुंचीं सिमोना हालेप