घायल एलेक्स कैरी ने पट्टा बांधकर खेला मैच, 46 रनों की संयमभरी पारी से जीता दिल
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ घायल होने के बाद भी न सिर्फ मैदान पर डटे रहे, बल्कि अपनी 46 रनों की संयम भरी पारी से सभी क्रिकेटप्रेमियों का दिल भी जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया 6.1 ओवर में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच समेत 3 विकेट मात्र 14 रन के स्कोर पर खोकर बैकफुट पर आ चुका था। 8वें ओवर में एक हादसा हो गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी के दायां गाल (जबड़े) घायल हो गया और उसमें से खून टपकने लगा। जोफ्रा आर्चर की 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई तेज गेंद टप्पा खाने के बाद सीधे कैरी के हैलमेट पर लगी लग गई और उनका हैलमेट भी जमीन पर गिर गया।
तेज गति और हैलमेट की रगड़ ने उनके जबड़े को चोटिल कर दिया। हालांकि इस जुझारू बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी और प्राथमिक उपचार के बाद फिर मैदान संभाल लिया। इस समय उनके चेहरे पर पट्टा नजर आ रहा था। घाव में से खून भी रिस रहा था। मगर कैरी ने हार नहीं मानी। उन्होंने स्टिव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला।
उल्लेखनीय है कि 20 मई, 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट मैच दौरान भारत के स्पिन जादूगर अनिल कुंबले का जबड़ा गेंद लगने के कारण पूरी तरह से टूट गया था। सभी को लग रहा था शायद अब इस मैच में अनिल कुंबले ना खेल पाए लेकिन 20 मिनट के बाद खेल शुरू हुआ और अनिल कुंबले की मैदान में वापसी हुई।
कुंबले का चेहरा व जबड़ा बैंडेज व पट्टियों से बंधा था। अपने दर्द की परवाह ना करते हुए अनिल कुंबले ने अपनी गेंदबाजी को जारी रखा और ब्रायन लारा का विकेट भी लिया।