गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC comment after Dhoni wicket, Reaction of Dhoni fans on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (15:40 IST)

धोनी के आउट होते ही ICC ने किया कमेंट, सोशल मीडिया पर भड़का फैंस का गुस्सा

धोनी के आउट होते ही ICC ने किया कमेंट, सोशल मीडिया पर भड़का फैंस का गुस्सा - ICC comment after Dhoni wicket, Reaction of Dhoni fans on social media
मैनचेस्टर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के रनआउट होने के बाद आईसीसी के एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर धोनी के प्रशंसक सोशल मीडिया पर भड़क गए।
 
मैच के अहम मोड़ पर मार्टिन गुप्तिल द्वारा धोनी के रनआउट होने के बाद आईसीसी ने सोशल मीडिया पर उनका आउट होते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हास्ता ला विस्ता’ जिसके बाद धोनी के प्रशंसक बेहद नाराज हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर आईसीसी की आलोचना की। उल्लेखनीय है कि ‘हास्ता ला विस्ता’ टर्मिनेटर सीरीज का एक डायलॉग है।
 
आईसीसी की आलोचना करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि भारत के बाहर होने से सबसे ज्यादा खुश आईसीसी ही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आईसीसी कृपा करके ऐसी बात नहीं लिखें जिससे बार-बार दिल दुखे। अब हम और बर्दाशत नहीं कर सकते हैं।'
 

ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड मैच: इन 2 मैचों में हैं 5 समानताएं, पढ़ेंगे तो दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां