मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (18:12 IST)

पीटरसन ने पंत पर साधा निशाना, युवराज ने दिया जवाब

पीटरसन ने पंत पर साधा निशाना, युवराज ने दिया जवाब - Rishabh Pant
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भारत के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के शॉट चयन को लेकर उनपर निशाना साधा जिसके बाद उन्हें पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जवाब दिया है।
 
पीटरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पंत के शॉट चयन को निराशाजनक बताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम कितनी बार पंत को ऐसे शॉट खेलते हुए देख सकते हैं। उनका शॉट चयन निराशाजनक है।
 
पीटरसन को जवाब देते हुए युवराज ने ट्वीट कर कहा कि पंत ने सिर्फ 8 वनडे मैच ही खेले हैं। यह उनकी गलती नहीं है, वे समय के साथ सीखेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। यह निराशाजनक नहीं है। वैसे सभी को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। हालांकि पीटरसन ने युवराज के जवाब पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंत जल्द ही शॉट चयन करना सीख जाएंगे।
 
युवराज से पहले भारतीय कप्तान विराट ने भी मैच के बाद पंत का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि पंत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने ऐसे हालात में हार्दिक के साथ अच्छी साझेदारी की थी। मुझे लगता है कि जिस तरह दोनों बल्लेबाजों ने टीम के 4 विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी की वह बेहतरीन थी। लेकिन हमें समझना होगा कि वह अभी युवा हैं और इनके पास अनुभव नहीं है।
 
विराट ने कहा कि मैंने भी जब अपना करियर शुरु किया था तो कई गलतियां की थी लेकिन बाद में अपनी गलतियों से सीखा। पंत ने शॉट खेलने के बाद देखा और इस बात को महसूस किया कि उन्होंने इस हालात में गलत शॉट खेला है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
2nd Semi Final Live : इंग्लैंड टीम से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की