गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. K. Srikanth
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2019 (21:57 IST)

श्रीकांत बोले, अगर टीम प्रबंधन का हिस्सा होता तो पंत को चौथे नंबर पर खिलाता

Rishabh Pan।  श्रीकांत बोले, अगर टीम प्रबंधन का हिस्सा होता तो पंत को चौथे नंबर पर खिलाता - K. Srikanth
मैनचेस्टर। पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाने की सलाह दी, क्योंकि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों से भली-भांति वाफिक है। 21 साल के पंत को चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है लेकिन वे अभी तक 1 भी मैच में नहीं खेले हैं।
 
श्रीकांत ने आईसीसी को लिखे अपने कॉलम में कहा कि अगर मैं टीम प्रबंधन में होता तो मुझे लगता है कि मैं ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाने के बारे में विचार करता। वे उसे यहां ले आए हैं, वह खेलने के लिए तैयार है और सबसे अहम बात यह है कि वह पहले भी इंग्लैंड में खेल चुका है इसलिए परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है।
 
भारतीय टीम इसी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और अब टीम को रविवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना है। 1983 विश्व कप टीम के विजेता ने कहा कि पंत को खिलाने की यह आदर्श स्थिति है। 
 
उन्होंने कहा कि पिछली गर्मियों में यहां टेस्ट श्रृंखला में उसने टीम में शामिल किए जाने के बाद प्रभावित किया था और अब अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है तो उसे उस टीम के खिलाफ शामिल करने का यह अच्छा समय है जिसके खिलाफ वह खेल चुका है।
 
श्रीकांत ने कहा कि मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव अभी तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं। मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि उन्हें थोड़े निखार की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप में लगातार चौथी बार द. अफ्रीका ने श्रीलंका को पटखनी दी, जीता 9 विकेट से मैच