Last Updated :लंदन , सोमवार, 3 सितम्बर 2012 (12:02 IST)
बेल और ट्राट ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत
FILE
इयान बेल (88) और जोनाथन ट्राट (48) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 141 रन की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे वन-डे में रविवार को यहां छ: विकेट से हराकर पांच मैचों की सिरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 220 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था लेकिन अपने कप्तान एलेस्टेयर कुक (2) को जल्दी गंवाने के बाद उसके लिए यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था, मगर बेल और ट्राट ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी चौथी बार शतकीय साझेदारी की और इंग्लैंड ने 20 गेंदें शेष रहते चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कुक दो रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। मैन ऑफ द मैच बेल ने 137 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए जबकि ट्राट ने 77 गेंदों में चार चौकों की मदद से 48 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने ट्राट को पगबाधा करके इस साझेदारी को जुदा किया। हालांकि ट्राट के खिलाफ अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसके खिलाफ डीआरएस मांगा जो मेहमान टीम के पक्ष में गया।
रवि बोपारा एक बार फिर असफल रहे और 14 गेंदों में छ: रन बनाकर रेयान मैकलारेन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। एसेक्स के बल्लेबाज बोपारा ने इस सिरीज में तीन मैचों में अभी तक कुल 22 रन बनाए हैं।
बेल अपना 23वां अर्द्धशतक बनाने के बाद स्टेन का शिकार बने, लेकिन तब तक वे टीम को जीत के करीब ले आए थे। इयोन मोर्गन (नाबाद 36) और क्रैग कीस्वेटर (नाबाद 15) ने फिर इंग्लैंड को जीत की औपचारिकता पूरी की।
कीस्वेटर ने स्टेन की गेंद पर छक्का मारकर लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टेन ने 47 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मैकलारेन और एल्गर को एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे में अपने शीर्ष स्थान को मजूबत कर लिया है जबकि दक्षिण अफ्रीका इस हार के बाद तीसरे स्थान पर फिसल गया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने छ: विकेट 174 रन तक गंवा दिए थे लेकिन रॉबिन पीटरसन (नाबाद 31) और एल्गर (35) ने सातवें विकेट के लिए 40 रन जोड़कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
पीटरसन ने 20 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि सधी शुरुआत की और ग्रीम स्मिथ (29) और हाशिम अमला (45) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
हालांकि इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान भी मिला, लेकिन इंग्लैंड को इसकी ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ी। स्मिथ को जेड डर्नबाख ने आउट किया जबकि अमला बोपारा की गेंद पर बोल्ड हुए।
जेपी डुमिनी (18) को जेम्स ट्रैडवैल ने विकेट के पीछे कैच कराया जबकि फाफ डू प्लेसिस (1) बोपारा का शिकार बने। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 29वें ओवर तक चार विकेट पर 115 रन हो गया।
कप्तान एबी डी' विलियर्स (39) और एल्गर ने फिर पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से ट्रैडवैल ने आठ ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि बोपारा ने दो और स्टीवन फिन और डर्नबाख ने एक-एक विकेट लिया। सिरीज का पांचवां और अंतिम मैच बुधवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। (वार्ता)