मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
Written By शराफत खान

आठ महीने बाद भारत-पाक आमने-सामने

भारत-पाक मैच मंगलवार को

आठ महीने बाद भारत-पाक आमने-सामने -
एशियाई क्रिकेट पर एक वक्त ऐसा भी गुजरा है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच के दौरान सड़कें सूनी हो जाया करती थीं। बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएगा। 18 नवंबर 2007 के बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

लेकिन अब फिजाओं में वह खूशबू महसूस नहीं होती जो शारजाह कप और सहारा कप के दौर में थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता की कीमत इस टूर्नामेंट को चुकानी पड़ सकती है। इस टूर्नामेंट के दौरान दर्शक ट्वेंटी-20 का रोमांच वनडे क्रिकेट में जरूर तलाशेंगे।

आईपीएल में साथ खेले कई खिलाड़ी अब एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यूसुफ पठान, कमरान अकमल, सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स), शोएब मलिक, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), शाहिद आफरीदी, रोहित शर्मा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओज्ञा (डेक्कन चार्जर्स) आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं और यह ज्यादा पुरानी बात भी नहीं है। इसलिए यह मान लेना चाहिए कि मैदान पर अब माहौल अपेक्षाकृत अधिक दोस्ताना होगा।

दूसरी तरफ खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल को बहुत करीब से देख चुके हैं। अब तक सिर्फ एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और इससे वे एक-दूसरे की क्रिकेट नजदीक से समझने लगे हैं।

आईपीएल के बाद जो खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलें हैं, वे जरूर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ उस खिलाड़ी की खूबी और कमजोरी बयान करेंगे।