मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
Written By शराफत खान

आईपीएल: किसको क्या मिला?

नाइट राइडर्स ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा

आईपीएल: किसको क्या मिला? -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत सफलतापूर्वक हुई है। फ्रेंचाइजी ने मोटी कीमत देकर दस साल के लिए टीमें खरीदी हैं, लेकिन पहले आईपीएल के बाद ही टीम मालिकों को होने वाली कमाई का अंदाजा लग चुका है। फिलहाल ज्यादातर टीमें भले ही जाहिर तौर पर नुकसान में हों, लेकिन आईपीएल का वित्तीय ढाँचा ही ऐसा बनाया गया है कि अंत में किसी को नुकसान न उठाना पड़े।

पहले आईपीएल से आठ में से केवल दो टीमें फायदे में रहीं। इमर्जिंग मीडिया के स्वामित्व वाली खिताब की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स और किंग खान की टीम नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के दौरान मुनाफा कमाया। इनमें सबसे ज्यादा मुनाफा शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाया।

शाहरुख की टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कुल 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसमें से 76 करोड़ रुपए का व्यय हुआ, शेष 11 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

शाहरुख खान मैदान पर अपनी टीम की हार से भले ही दुखी हों, लेकिन उन्हें टीम ने वित्तीय घाटा नहीं होने दिया है। नाइट राइडर्स तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँची थी, लेकिन स्पांसर से वसूली गई भारी कीमत और कम टिकट दरों के दम पर यह टीम आईपीएल की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख टीम बन गई है।

दूसरी तरफ खिताब की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने पाँच करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। प्रतियोगिता का फाइनल खेलने वाली और उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग को 20 लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ा है, जो सबसे कम घाटा है। वैसे घाटे की बात की जाए तो विजय माल्या की बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और डेक्कन चार्जर्स का नाम सबसे पहले है। दोनों टीमों को क्रमश: 43 और 18 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। काबिले गौर बात है कि जिन टीमों ने अपने घरेलू मैदानों पर टिकट दर कम रखी थी, वे अंत में मुनाफे में रही।

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल विवरण-
PRPR

नाइट राइडर्स की कुल कमाई- 87 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
- सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 47 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 20 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 76 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 31 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 25 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 20 करोड़ रुपए

शुद्ध मुनाफा- 11 करोड़ रुपए।

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल विवरण-

PRPR
टीम की कुल कमाई- 58 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
- सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 30 करोड़ रुपए
- घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 8 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 53 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 27 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 13 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 13 करोड़ रुपए

शुद्ध मुनाफा- 5 करोड़ रुपए।

रॉयल चैलेंजर्स का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 45 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योरा
PRPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
-स्पांसर से प्राप्त धन- 18 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 7 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 88 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 48 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 22 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 18 करोड़ रुपए

कुल नुकसान- 43 करोड़ रुपए।

डेक्कन चार्जर्स का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 64 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
PRPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 32 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 12 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 82 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 45 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 24 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 13 करोड़ रुपए

कुल नुकसान- 18 करोड़ रुपए।


मुंबई इंडियन्स का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 69 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
PIBPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 35 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 14 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 85 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 45 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 20 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 20 करोड़ रुपए

कुल नुकसान- 16 करोड़ रुपए।

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 72.8 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
PRPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 40 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 12.8 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 73 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 36 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 24 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 13 करोड़ रुपए

कुल नुकसान- 20 लाख रुपए।

दिल्ली डेयरडेविल्स का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 70.4 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योर
PRPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 35 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 15.4 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 77 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 34 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 23 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 20 करोड़ रुपए
कुल नुकसान- 6.6 करोड़ रुपए।

किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल विवरण-

टीम की कुल कमाई- 66 करोड़ रुपए

कमाई का ब्योरा
PRPR
-सेट मैक्स के प्रसारण अधिकार से प्राप्त धन- 20 करोड़ रुपए
- स्पांसर से प्राप्त धन- 37 करोड़ रुपए
-घरेलू मैदान पर टिकटों की बिक्री से आय- 9 करोड़ रुपए

टीम का कुल खर्च- 68.4 करोड़ रुपए

खर्च का ब्योरा-
- फ्रेंचाइजी की सालाना फीस- 30.4 करोड़ रुपए
- खिलाड़ियों को दिया गया धन- 25 कारोड़ रुपए
- सपोर्ट स्टाफ और अन्य गतिवि‍धियों का खर्च- 13 करोड़ रुपए

कुल नुकसान- 2.4 करोड़ रुपए।