सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Saha should be in Manchester, shoulder surgery, questions from the BCCI timeline
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (18:18 IST)

मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, बीसीसीआई की टाइमलाइन से और सवाल उठे

Manchester
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टाइमलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में होगी।

 
 
हालांकि इस टाइमलाइन से और अधिक सवाल खड़े हो गए हैं कि एनसीए ने कैसे उनके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में कथित गड़बड़ी की। बीसीसीआई ने बयान में कहा,‘रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी।’ 
 
उन्होंने कहा,‘ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डाक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में एनसीए में उनका उपचार किया गया था।’
 
साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी बात का खुलासा नहीं किया। 
ये भी पढ़ें
आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला