Corona को लेकर देशभर के चिड़ियाघर हाईअलर्ट पर
नई दिल्ली। अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाए जाने के बाद देश भर के चिड़ियाघरों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आज सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एडवायजरी जारी की। इसमें बताया गया है कि न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघ में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्राधिकरण ने लिखा है कि इसलिए देश को सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी जाती है। सीसीटीवी की मदद से जानवरों पर 24 घंटे नजर रखकर उनके असामान्य व्यवहार या लक्षणों की निगरानी की जानी चाहिए।
जानवरों की देखरेख करने वालों के लिए कहा गया है कि वे बिना कोरोना से निजी बचाव के साधनों के उनके बिलकुल नजदीक न जाएं। यदि कोई जानवर बीमार पड़ता है तो उसे बाकी जानवरों से अलग रखा जाएगा।
जानवरों को खाना देते समय भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उनके साथ कम से कम संपर्क हो।
प्राधिकरण ने स्तनपायी जानवरों की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और संदिग्ध कोरोना पीड़ित जानवरों के हर पखवाड़े उनके जैविक नमूने लेकर उनके लिए विशेष रूप से बने स्वास्थ्य संस्थानों में जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया है।
उसने कहा है कि इन जानवरों के जैविक नमूने लेते समय बचाव के सभी उपाय किए जाने चाहिए। चिड़ियाघरों के सभी कर्मचारियों से बचाव एवं विसंक्रमण के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। (वार्ता)