शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. World Bank approved $ 12 billion for corona vaccine and treatment
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (14:49 IST)

COVID-19 : Vaccine और उपचार के लिए World Bank ने मंजूर किए 12 अरब डॉलर

COVID-19 : Vaccine और उपचार के लिए World Bank ने मंजूर किए 12 अरब डॉलर - World Bank approved $ 12 billion for corona vaccine and treatment
वॉशिंगटन। विश्व बैंक ने कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका खरीदने, वितरित करने, जांच और उपचार में विकासशील देशों की मदद करने के लिए 12 अरब डॉलर की राशि को मंजूरी दी है, ताकि एक अरब लोगों के टीकाकरण में मदद मिल सके।

बैंक ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि यह 12 अरब डॉलर की राशि कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में विकासशील देशों की मदद करने के लिए विश्व बैंक समूह के 160 अरब डॉलर के पैकेज का हिस्सा है। विश्व बैंक ने कहा कि कोविड-19 आपात कार्रवाई कार्यक्रम 111 देशों में पहले ही पहुंच रहे हैं।

उसने कहा कि विकासशील देशों में नागरिकों को भी कोविड-19 के सुरक्षित एवं प्रभावी टीके तक पहुंच की आवश्यकता है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने एक बयान में कहा, हम कोविड-19 आपातकाल से निपटने के अपने दृष्टिकोण को विस्तार दे रहे हैं, ताकि विकासशील देशों तक टीकों की उचित और समान पहुंच सुनिश्चित हो सके।(भाषा)