• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (12:20 IST)

COVID-19 in India : देश में Corona जांच का आंकड़ा 9 करोड़ के पार, नए मामलों में आई कमी

COVID-19 in India : देश में Corona जांच का आंकड़ा 9 करोड़ के पार, नए मामलों में आई कमी - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 13 अक्टूबर को परीक्षण का कुल आंकड़ा 9 करोड़ को पार कर गया और प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत भी 65 हजार को लांघ गया।इस बीच सुकून यह है कि पिछले 5 सप्ताह से लगातार नए मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 13 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की कुल जांच का आंकड़ा नौ करोड़ 90 हजार 122 पर पहुंच गया। इसमें से 11 लाख 45 हजार 15 जांच मंगलवार को की गई। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 13 अक्टूबर को 65 हजार 216 हो गया।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच सुकून यह है कि पिछले पांच सप्ताह से लगातार नए मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज के आंकड़ो के अनुसार नौ से 15 सितंबर के दौरान रोजाना औसतन कोरोना के नए मामले 92 हजार 830 थे जो सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि में घटकर दैनिक 72 हजार 576 रह गए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IMF की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, प्रति व्यक्ति GDP में भारत से आगे निकल सकता है बांग्लादेश