रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Woman dies of Corona, 6 doctors infected
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (09:57 IST)

महिला की Corona से मौत, सरकारी अस्पताल में 6 डॉक्टर संक्रमित

महिला की Corona से मौत, सरकारी अस्पताल में 6 डॉक्टर संक्रमित - Woman dies of Corona, 6 doctors infected
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 42 वर्षीय महिला की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों के एक हॉस्टल को सील कर दिया गया है। 6 डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि यहां खतौली शहर की रहने वाली महिला लंबे समय से बीमार थी और वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी। उसकी बुधवार शाम को मेरठ के सुभारती मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई।

इस बीच जिले के बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों के एक हॉस्टल को सील कर दिया गया है। छह रेजिडेंट डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि बाकी के 70 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में उनके हॉस्टल के कमरों में पृथक किया गया है।(भाषा)