• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO advises to avoid monkeypox
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (10:53 IST)

मंकीपॉक्स से बचने के लिए WHO की सलाह, यौन साथियों की संख्या कम करने पर विचार करें

Tedros Adhanom Ghebreyesus 2
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है, वे 'फिलहाल' यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी।
 
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत 'गे', 'बाइसेक्शुअल' और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है।
 
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं। इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है। टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए व शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए।
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति के अपमान पर घमासान, स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, संसद में भाजपा का प्रदर्शन