गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. monkeypox global health emergency who appeals to increase vigilance know full details
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2022 (17:35 IST)

मंकीपॉक्स के अब तक 16000 से अधिक मामलों की पुष्टि, WHO ने की सतर्कता बढ़ाने की अपील

मंकीपॉक्स के अब तक 16000 से अधिक मामलों की पुष्टि, WHO ने की सतर्कता बढ़ाने की अपील - monkeypox global health emergency who appeals to increase vigilance know full details
नई दिल्ली। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है। इस बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने और सतर्कता बढ़ाने की अपील भी की है। दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। केरल में मंकीपॉक्स के 3 मामले सामने आ चुके हैं।
 
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की क्षेत्रीय निदेशक ने सदस्य देशों से मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने और जनस्वास्थ्य से जुड़े कदमों को मजबूत करने का रविवार को आह्वान किया।
 
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि मंकीपॉक्स तेजी से और कई ऐसे देशों में फैल रहा है, जहां पहले इसके मामले सामने नहीं आए थे, जो बड़ी चिंता का कारण है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले ज्यादातर उन पुरुषों में पाए गए हैं, जिन्होंने पुरुषों के साथ संबंध बनाए। ऐसे में उस आबादी पर केंद्रित प्रयास करके बीमारी को और फैलने से रोका जा सकता है, जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है।
 
वैश्विक स्तर पर, 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक ‘असाधारण’ हालात है और यह अब वैश्विक आपात स्थिति है।
 
डॉ. सिंह ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर और क्षेत्र में मंकीपॉक्स का जोखिम मध्यम है, लेकिन इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने का खतरा वास्तविक है। इसके अलावा, वायरस के बारे में अब भी कई बातों का पता नहीं चल पाया है। हमें मंकीपॉक्स को और फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहने और तेजी से कदम उठाने को तैयार रहने की जरूरत है।
 
मंकीपॉक्स संक्रमित जानवर के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से मनुष्यों में फैलता हैं। एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में यह संक्रमण संक्रमित की त्वचा और श्वास छोड़ते समय नाक या मुंह से निकलने वाली छोटी बूंदों के संपर्क में आने से फैलता है।
ये भी पढ़ें
पीठ पर कुंडे गड़वाकर डेढ़ क्विंटल वजनी कांवड़ खींच रहा है शिवभक्त