मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccination of teachers mandatory in UP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (22:43 IST)

UP में शिक्षकों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, सरकार ने किया ऐलान

UP में शिक्षकों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, सरकार ने किया ऐलान - Vaccination of teachers mandatory in UP
लखनऊ। देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों का भी टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिया है।
निदेशक ने साफ कहा है कि स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षकों और परिजनों का टीकाकरण अनिवार्य है। अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों पर ये आदेश लागू होगा।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीते मार्च महीने से बंद चल रहे स्कूलों को 1 सितंबर से लगभग पूरी तरह से खोल दिया गया है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है। इससे पहले दो चरणों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले गए थे।

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें
छपरा में बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता