• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The second wave of Corona is not over
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (17:47 IST)

खत्म नहीं हुई है Corona की दूसरी लहर, 42 जिलों में अब भी 100 से ज्यादा केस

खत्म नहीं हुई है Corona की दूसरी लहर, 42 जिलों में अब भी 100 से ज्यादा केस - The second wave of Corona is not over
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। अभी भी देश के 42 जिले ऐसे हैं, जहां रोज 100 से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां एक लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं। केरल में बुधवार को भी 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार से एक लाख के बीच हैं।

भूषण ने बताया कि भारत में पिछले हफ्ते रिपोर्ट हुए कोरोना के 69 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं। उन्होंने चेताया कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 38 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 से 10% के बीच है।

उन्होंने बताया कि 16 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, जबकि 54 फीसदी वयस्क आबादी को एक टीका लग चुका है। भूषण ने बताया कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
भारतीय विदेश मंत्रालय को नहीं पता, अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी