• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government's advice on Corona, condition of double dose vaccination is necessary for celebrations
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (19:31 IST)

Corona पर सरकार की नसीहत, समारोहों के लिए जरूरी हो डबल डोज Vaccination की शर्त

Corona पर सरकार की नसीहत, समारोहों के लिए जरूरी हो डबल डोज Vaccination की शर्त - Government's advice on Corona, condition of double dose vaccination is necessary for celebrations
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए। उसने लोगों से कोविड रोधी टीके लगवाने और विशेषकर त्योहारी मौसम के दौरान कोविड अनुकूल आचरण के पालन का अनुरोध किया।
 
पूर्ण वैक्सीनेशन हो पूर्व शर्त : देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए।
 
घर में मनाएं त्योहार : नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन और टीकाकरण करवाना चाहिए। सरकार ने कहा कि देश में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
 
सरकार की चेतावनी : सरकार ने चेताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर में भले ही कुल मिलाकर गिरावट की प्रवृत्ति देखने को मिल रही है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि 38 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच रही।
 
भूषण ने कहा कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली तथा हिमाचल प्रदेश में शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
बेरहम मां की करतूत जानकर सिहर जाएंगे, 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ किया बंद, और...