मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh government became strict regarding Corona
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (15:47 IST)

कोरोना को लेकर सख्त हुई UP सरकार, जारी किए निर्देश

कोरोना को लेकर सख्त हुई UP सरकार, जारी किए निर्देश - Uttar Pradesh government became strict regarding Corona
लखनऊ। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्‍त्‍तर प्रदेश सरकार ने अभी से सख्‍ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्‍त्‍तर प्रदेश आने वालों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है।

इस‍के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रेन, हवाई जहाज और बस आदि से राज्‍य में आने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को भी बढ़ावा दिया जाए।

गौरतलब है कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,339 है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 98.6 प्रतिशत है। वहीं राज्य में अब तक कोरोनावायरस के लिए 6.18 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।
ये भी पढ़ें
दक्षिण गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी...