सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. uttar pradesh coronavirus update covid 19 tally crosses 1.8 lakh mark
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (22:49 IST)

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उप्र में मौत का आंकड़ा 2000 के पार, 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 4,660 नए मामले

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उप्र में मौत का आंकड़ा 2000 के पार, 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 4,660 नए मामले - uttar pradesh coronavirus update covid 19 tally crosses 1.8 lakh mark
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नए मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 47 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,18,038 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2028 हो गया।
 
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 46,177 है जबकि 69,833 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।
 
कहां कितनी मौतें : 24 घंटे में हुई 47 मौतों में सबसे अधिक 5 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। बरेली में चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ में तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर में दो-दो मौतें इस संक्रमण के चलते हुईं।
 
सबसे ज्यादा मामले लखनऊ से : सबसे अधिक 663 नए मामले लखनऊ से आए। प्रयागराज से कोरोना संक्रमण के 256, कानपुर नगर से 153, गोरखपुर से 226 और वाराणसी से 221 नए मामले सूचित हुए।
 
29 लाख से अधिक सेंपल की जांच : प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि अब तक 29 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करके राज्य इस मामले में तमिलनाडु के बाद देश में दूसरे स्थान पर है। अवस्थी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन में 1,02,982 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 29,96,406 सैम्पल की जांच की गई है। उत्तर प्रदेश टेस्टिंग में देश के अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी है। 
 
कांग्रेस विधायक को कोरोना : सहारनपुर देहात से कांग्रेस के विधायक मसूद अख्तर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से विधायक घर पर क्वारंटाइन में हैं। विधायक अख्तर के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
एनसीआर में मौतों में कमी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय से इलाज मुहैया कराने के सभी उपाय किए जा रहे हैं। 
 
योगी ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 39 में नवनिर्मित नोएडा कोविड चिकित्सालय के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि महामारी की इस घड़ी में बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से आज इस आधुनिक कोविड अस्पताल का 250 बेड से शुभारंभ किया गया है। इसमें तीन आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 28 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अस्पताल में 10 वेंटिलेटर की व्यवस्था है तथा दो मोबाइल वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
 
जौनपुर में नहीं थम रही रफ्तार : जौनपुर में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है और शनिवार को भी 52 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2680 हो गई है।
 
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 52 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 2680 में से अब तक 1638 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनके अलावा 34 की मृत्यु हो चुकी है और 1008 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। (भाषा/वार्ता)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में सामने आए 1171 नए मामले, 11 की मौत