जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से शनिवार को 11 और मरीजों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 778 हो गई है। इसके साथ ही 1,171 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 51,328 हो गई जिनमें से 13,387 उपचाराधीन हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें कोटा में तीन, बारां में तीन, जयपुर में दो, बीकानेर में एक, प्रतापगढ़ में एक व उदयपुर में एक मरीज की मौत शामिल है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 778 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 215 हो गई है जबकि जोधपुर में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 48, कोटा में 41, नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
बीते चौबीस घंटे में सामने आए नए मामलों में पाली में 180, जोधपुर में 164, जयपुर में 103, अजमेर में 93, बीकानेर में 91, अलवर में 91, कोटा में 85 व भीलवाड़ा में 63 नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री को कोरोना : बाड़मेर जैसलमेर के सांसद केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चौधरी ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्हें एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया है। चौधरी ने गत चार दिन में बाड़मेर व जैसलमेर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पति का निधन : राजस्थान की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रासिंह के पति नाहरसिंह का आज 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मूल रूप से जिले के पातुसरी गांव निवासी नाहरसिंह राजस्थान में इफ्को के जोनल हैड के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पिछले दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह और उनके पति एक साथ ही कोरोना पॉजिटिव आए थे।
दोनों का इलाज जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन दो दिन पहले ही नाहर सिंह को महात्मा गांधी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनका अंतिम संस्कार भी जयपुर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही किया गया। सुमित्रा सिंह जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं।
6 करोड़ से अधिक का जुर्माना : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 4 लाख 38 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर छह करोड़ 69 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।