शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (20:04 IST)

UP में कोरोना के 15795 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

UP में कोरोना के 15795 नए मामले, 4 मरीजों की मौत - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 15795 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95148 हो गई है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 15,795 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 22,953 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर और मैनपुरी से एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ से अधिकतम 2,769 मामले सामने आए, जबकि गौतमबुद्ध नगर से 1,873, गाजियाबाद से 1,371 और मेरठ से 1,135 मामले सामने आए हैं।

इसके अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,16,974 हो गई है। इसमें कहा गया है कि इस अवधि में 5,031 लोग स्वस्थ हो गए, जिससे संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 16,98,873 हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी चुनाव में अखिलेश के सामने भी रहेगी 'अपनों' की चुनौती