शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. US congressman praises India plan to supply corona vaccine to na
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (11:52 IST)

पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भारत ने बनाया शानदार प्लान, खुश हुए अमेरिकी सांसद

पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भारत ने बनाया शानदार प्लान, खुश हुए अमेरिकी सांसद - US congressman praises India plan to supply corona vaccine to na
वाशिंगटन। पड़ोसी देशो को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भारत ने एक शानदार प्लान तैयार किया है। इसके तहत लाखों कोरोना टीके खरीदकर 6 पड़ोसी देशों को सप्लाय किए जाएंगे। अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने पड़ोसी देशों और दुनिया में अपने सहयोगी देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने की भारत की योजना की सराहना की है।
 
सांसद ब्रैड शरमन ने ट्वीट किया, 'यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोगी देश भारत कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक को खरीद रहा है और स्वदेश में निर्मित टीकों की अपने पड़ोसियों और दुनियाभर में सहयोगी देशों को आपूर्ति कर रहा है।'
शरमन ने कहा, 'भारत दुनिया में सबसे बड़े टीका निर्माता देशों में से एक है। ऐस वक्त में जब समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी सख्त जरूरत है तब भारत ने इस महामारी से निपटने में दुनिया की मदद के लिए कदम बढ़ाया है।'

भारत की कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक खरीदने और नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशेल्स तथा मॉरीशस में इनकी आपूर्ति कराने की योजना है।