शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Union Minister Smriti Irani Tests Covid-19 Positive, In Isolation
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जून 2022 (21:48 IST)

स्मृति ईरानी दूसरी बार Coronavirus की चपेट में, ट्‍वीट कर दी जानकारी

स्मृति ईरानी दूसरी बार Coronavirus की चपेट में, ट्‍वीट कर दी जानकारी - Union Minister Smriti Irani Tests Covid-19 Positive, In Isolation
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्‍वीट कर दी। दो साल पहले यानी साल 2020 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। ईरानी ने ट्‍वीट में लिखा- राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहां के नागरिकों से क्षमा चाहती हूं, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
दिल्ली में कोरोना के 1530 मामले : दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी पहुंच गई। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 18,183 नमूनों की जांच की गई थी।
 
शनिवार को दिल्ली में 1534 मरीज मिले थे जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत थी और तीन मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 1797 संक्रमित मिले थे जो करीब चार महीने में एक आए सबसे ज्यादा मामले थे जबकि संक्रमण दर 8.18 फीसदी थी। 
 
शुक्रवार को आए मामले 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा थे जब 2272 मामले मिले थे और 20 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि 4 फरवरी को संक्रमण दर 3.85 प्रतिशत थी। रविवार की संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। इस साल 28 जवरी को संक्रमण दर 8.6 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें
Agnipath Scheme : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अग्निपथ स्वैछिक योजना, सेना रोजगार के लिए कोई दुकान नहीं