गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi's condition stable, improving health
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (17:34 IST)

सोनिया गांधी की हालत स्थिर, स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा सुधार

सोनिया गांधी की हालत स्थिर, स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा सुधार - Sonia Gandhi's condition stable, improving health
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में फंगल संक्रमण का पता चला है। इस संक्रमण और कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है।

यहां स्थित सर गंगा राम अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गांधी (75) दो जून को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उन्हें कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पता चला कि उनकी श्वास नली में संक्रमण है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है।

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा था। जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष अब सोमवार को पेश होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फुन्सुख वांगडू के अनुसार आप 8 पेड़ लगाकर 2 लाख रूपए बचा सकते हैं !