बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Union Minister GS Shekhawat Says He Has Tested Covid +ve
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (15:05 IST)

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित, ट्‍वीट कर दी जानकारी

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत गुरुवार को कोरोनावायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सकों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
 
शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।
 
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से क्वारंटाइन में रहने और कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
 
ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित कई अन्य नेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
 
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जैसे बड़े नाम भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में मामूली सुधार, अभी भी वेंटिलेटर पर