बड़ी खबर, उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल का कोरोना से निधन
उज्जैन। कोरोना वायरस से संक्रमित उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) की मंगलवार को इलाज के दौरान इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मौत हो गई।
59 वर्षीय यशवंत पाल पिछले 10-12 दिनों से अरविंदो में एडमिट थे, वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। आज सुबह 5.10 पर उनकी मौत हो गई।
टीआई पॉल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी मीना और दोनों बेटियां फाल्गुनी और ईशा को विक्रमादित्य होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था।
अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी के अनुसार, टीआई यशवंत पाल के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी। जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तब उनका ऑक्सीजन का रेशों भी 60% था। निरंतर इलाज के बाद भी उनमें कोई इंप्रूवमेंट नहीं आया।
उन्हें 48 घंटे भी वेंटिलेटर पर रखा गया क्योंकि उन्हें एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए।
गौरतलब है कि रविवार को इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी।