शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. two gorillas at San Diego Zoo tested positive for Covid-19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (14:41 IST)

बड़ी खबर, अमेरिका में 2 गोरिल्ला भी मिले कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर, अमेरिका में 2 गोरिल्ला भी मिले कोरोना पॉजिटिव - two gorillas at San Diego Zoo tested positive for Covid-19
अभी तक कहा जा रहा था कि जानवरों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण नहीं हो सकता, लेकिन इसके उलट कैलिफोर्निया के सैन डिएगो जू सफारी पार्क में 2 गोरिल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गोरिल्ला का डीएनए इंसान से काफी मिलता है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह खांसी होने के बाद इनका कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया था। जांच में 2 गोरिल्ला पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जा रहा है कि एक अन्य गोरिल्ला में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं।
 
जू की कार्यकारी निदेशक लिसा के मुताबिक खांसी और सांस लेने के अलावा इन गोरिल्लों को कोई और समस्या नहीं है। फिलहाल उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। दोनों ही गोरिल्ला अच्छे से खा-पी रहे हैं, जिनके जल्द ही पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है। 
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क को कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के बाद बंद कर दिया गया था। वहीं, अप्रैल 2020 में हांगकांग एक बिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। इसके बाद अप्रैल में ही न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियों में कोरोनो की पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़ें
कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एडवोकेट शर्मा ने जस्टिस बोबड़े को कहा 'भगवान'