शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Those coming to Delhi from 5 states may have to show Corona's negative investigation report
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (00:22 IST)

5 राज्यों से दिल्ली आने वालों को दिखानी पड़ सकती है Corona की 'नेगेटिव' जांच रिपोर्ट

5 राज्यों से दिल्ली आने वालों को दिखानी पड़ सकती है Corona की 'नेगेटिव' जांच रिपोर्ट - Those coming to Delhi from 5 states may have to show Corona's negative investigation report
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत 5 राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की 'नेगेटिव' जांच रिपोर्ट दिखाने का आदेश जारी किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बाबत दिल्ली सरकार द्वारा एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से विमान, ट्रेन और बसों से आने पर लोगों को दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की नेगेटिव (जांच) रिपोर्ट दिखानी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने का नियम शुक्रवार रात से लागू किए जाने की संभावना है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन अब भी संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं। अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोलकाता में ओवैसी की रैली को नहीं मिली पुलिस की इजाजत