गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. tamilnadu extended lockdown till 31 october with some relaxation
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (01:14 IST)

तमिलनाडु ने 31 अक्टूबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

तमिलनाडु ने 31 अक्टूबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान - tamilnadu extended lockdown till 31 october with some relaxation
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने मंगलवार को पाबंदियों में और ढील के साथ वर्तमान लॉकडाउन (Lockdown) 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया तथा 10वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए एक अक्टूबर से स्वैच्छिक रूप से विद्यालय जाने की अनुमति संबंधी पिछले आदेश पर रोक लगा दी।
अभिभावकों के विरोध के बाद सरकार ने विद्यार्थियों को विद्यालय जाने की अनुमति संबंधी योजना टाल दी है। अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से इंकार कर दिया।
 
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि जिलाधिकारियों और चिकित्सा दल के साथ बैठक में मिले इनपुट, महामारी की वर्तमान स्थिति तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विचार करते हुए विद्यार्थियों के स्वैच्छिक शिक्षक मार्गदर्शन संबंधी सरकारी आदेश को स्थगित किया जा रहा है। 
जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा की और लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा की। एक बयान में उन्होंने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में पाबंदियां जारी रहेंगी। बयान के अनुसार शैक्षणिक संस्थान, मनोरंजन केंद्र, संग्रहालय बंद रहेंगे और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी।  (भाषा)