गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. one out of every 15 people in the country is estimated to be corona infected by august 2020 says icmr
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (19:55 IST)

देश में हर 15 में से 1 व्यक्ति के Corona संक्रमित होने का अनुमान, 21 राज्यों के 70 जिलों के सीरो सर्वे में खुलासा

देश में हर 15 में से 1 व्यक्ति के Corona संक्रमित होने का अनुमान, 21 राज्यों के 70 जिलों के सीरो सर्वे में खुलासा - one out of every 15 people in the country is estimated to be corona infected by august 2020 says icmr
नई दिल्ली। सीरो सर्वे (Sero Survey) का अनुमान है कि देश की 7.1 प्रतिशत आबादी को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण है, जो कि पिछले सर्वे में सिर्फ 0.73 प्रतिशत था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरो सर्वे के हवाले से बताया कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। सीरो सर्वे में डराने वाले नतीजे सामने आए हैं। दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल की आयु से अधिक हर 15 व्यक्ति में से एक के कोविड-19 की चपेट में आने का अनुमान है।
दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच कराया गया था। यह सर्वे देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों या वार्डों में करवाया गया था। इसका उद्देश्य 10 साल या इससे अधिक आयु के लोगों मे कोरोना संक्रमण के प्रसार का अनुमान लगाना था।
अगस्त में 15 में से 1 व्यक्ति संक्रमित : आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आया है कि देश में काफी बड़ी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए कोरोना को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से 1 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं।

7 करोड़ से ज्यादा टेस्ट : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कुल रिकवर मरीजों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले सप्ताह में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए।
 
हर रोज 15 लाख टेस्ट की क्षमता : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। देश में 1 दिन में 15 लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है। सितंबर 2020 में हर रोज लगभग 10 लाख परीक्षण किए गए। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और पिछले हफ्ते 77.80 लाख टेस्ट किए गए।
70,589 नए मामले आए सामने : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए, वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई।
 
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 लाख से अधिक : देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 9,47,576 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है। देश में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।
 
क्या है देश के 5 राज्यों की स्थिति 
 
महाराष्ट्र : देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, लेकिन राहत की बात यह कि यहां भी रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 4 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो रविवार को छोड़कर बाकी दिन नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रही। सोमवार को महाराष्ट्र में 11 हजार 921 मरीज बढ़े और 19 हजार 932 लोग कोरोना से ठीक हुए। मृत्यु दर 2.65% पर आ गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 215 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 23,033 हो गई है जिसमें 19,681 रिकवरी, 3,107 एक्टिव मामले और 245 मौतें शामिल हैं। 
 
उत्तरप्रदेश : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,069 नए मामले सामने आए और 5,711 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 52 हजार 160 है। रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,36,981 है। प्रदेश में कुल रिकवरी प्रतिशत 85.34 है।  
 
राजस्थान : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,148 नए मामले सामने आए। 1,800 मरीज ठीक हुए और 15 नई मौतें रिपोर्ट हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,119 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 20,376 हैं। अब तक 1,10,254 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। 
 
बिहार : बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर मंगलवार तक प्रदेश में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 894 हो गई है। इस अवधि में 1,439 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक कोविड-19 के शिकार हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,81,471 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,44,535 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 1,702 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक 71,34,767 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,67,890 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,686 है। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.52 प्रतिशत है।
 
मध्यप्रदेश : सोमवार को यहां 1957 नए संक्रमित मामले सामने आए। 19 दिनों बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार से कम आया। भोपाल में पिछले दिनों हुए सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार हर 100 लोगों में से 18 व्यक्ति ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। चौंकाने वाले बात यह है कि उन्हें संक्रमण का पता ही नहीं चला।