• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RT PCR Mandatory at Mumbai Airport for International Passengers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (00:30 IST)

3 सितंबर से Mumbai Airport पर इन देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य : BMC

3 सितंबर से Mumbai Airport पर इन देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य : BMC - RT PCR Mandatory at Mumbai Airport for International Passengers
मुंबई। ब्रिटेन, पश्चिम एशिया, ब्राजील और चीन जैसे चुनिंदा देशों से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए 3 सितंबर से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है। मुंबई नगर निगम ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निगम ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे से आने वाले यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि अन्य यात्रियों (उपरोक्त देशों को छोड़कर), जिन्हें हवाई अड्डे से बाहर निकलना है या विमान में सवार होना है, को अपनी यात्रा के 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

बयान में कहा गया है कि तीन सितंबर को मध्यरात्रि 12 बजे से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले ऐसे यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य नहीं होगी। सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर तैनात अधिकारियों को अपना स्व घोषणा पत्र और अंडरटेकिंग जमा करना होगा और 14 दिन के होम क्वारंटीन से गुजरना होगा।

नगर निकाय ने आगे कहा कि कोरोनावायरस के अधिक संक्रामक रूपों का पता लगने के कारण केंद्र के दिशा-निर्देशों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब कांग्रेस संकट : नवजोत सिंह सिद्धू के बाद हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से की मुलाकात