• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul says, Indians should get medicine first
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:16 IST)

ट्रंप की धमकी के बीच बोले राहुल, पहले देशवासियों को मिले दवा

ट्रंप की धमकी के बीच बोले राहुल, पहले देशवासियों को मिले दवा - Rahul says, Indians should get medicine first
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की भारत से आपूर्ति नहीं होने पर पलटवार की धमकी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार को किसी के दबाव में आए बिना पहले अपने नागरिकों को जीवन रक्षक दवा उपलब्ध करानी चाहिए।
 
गांधी ने मंगलवार को कहा कि सबसे पहले हमारे नागरिकों की जरूरत पूरी होनी चाहिए और उनको पर्याप्त मात्रा में ज़रूरी दवा मिलनी चाहिए उसके बाद ही ज़रूरतमंद देशों की मदद की जानी चाहिए। 
 
उन्होंने ट्वीट किया कि दोस्ती में बदला नहीं होता। भारत को संकट के समय सभी ज़रूरतमंद देशों की मदद करनी चाहिए, लेकिन पहले देशवासियों के लिए पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा उपलब्ध होनी चाहिए।
 
गौतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर भारत ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से प्रतिबंध नहीं हटाया तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। इस दवा का इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जा रहा है, जिसे देखते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दवा की आपूर्ति के लिए गुहार लगाई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Life in the times of corona: मद्धिम जरूर हुआ है लेकिन डूब नहीं सकता ‘ब्रिटेन का सूरज’