शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 12 new patients found in Bhopal
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:00 IST)

Corona virus: भोपाल में 12 नए मरीज पाए गए, मप्र में संक्रमण के मामले बढ़कर 268 हुए

Corona virus: भोपाल में 12 नए मरीज पाए गए, मप्र में संक्रमण के मामले बढ़कर 268 हुए - 12 new patients found in Bhopal
भोपाल। भोपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 268 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल में मंगलवार को पाए गए संक्रमण के 12 मामलों में 7 पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के 5 कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन 12 नए संक्रमित लोगों को मिलाकर भोपाल में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इनमें से 2 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1 मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के कुल 268 मामलों में से इंदौर में सबसे अधिक 151 मरीज पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 18 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। मरने वालों में से 13 लोग इंदौर, 2 उज्जैन तथा 1-1 छिंदवाड़ा, भोपाल और खरगोन का मरीज शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या 5G के कारण फैल रहा कोरोना वायरस... जानिए सच...