• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश को कोविडरोधी टीके की जरूरत, हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार : राहुल
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (15:58 IST)

देश को कोविडरोधी टीके की जरूरत, हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार : राहुल

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने पार्टी की ओर से 'स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल' हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की। कांग्रेस ने सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने की मांग करते हुए यह अभियान चलाया है।

 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि कोरोना का टीका देश की जरूरत है। आपको इसके लिए अपनी आवाज उठानी 
चाहिए। सुरक्षित जीवन हर किसी का अधिकार है। राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने, टीके की कमी और सभी के लिए टीके की मांग का उल्लेख वाला एक वीडियो साझा भी किया।

 
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ 
सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हो गए। संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने 
से मृतकों की संख्या 1,70,179 हुई। (भाषा)