• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi reviews Covid-19 situation amid surge of infections
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जनवरी 2022 (18:17 IST)

कोरोना की नई लहर से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

कोरोना की नई लहर से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग - PM Modi reviews Covid-19 situation amid surge of infections
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते बदलते हालात को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें कोविड टास्‍क फोर्स के उच्‍चाधि‍कारी मौजूद रहे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर कोविड-19 के मसले पर बैठकें करते रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी शामिल थे।

पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ओमिक्रॉन से सतर्क और सावधान रहने को कहा था। पीएम ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

खबरों के मुताबिक इस ओमिक्रॉन के 552 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश कोविड के इस नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है।
ओमिक्रॉन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमि‍क्रॉन के सबसे ज्‍यादा 1,009 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद दिल्ली का नंबर है जहां 513 मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है।