शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Over 20 lakh migrant workers have arrived in UP by 1483 special trains
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (18:06 IST)

UP में 1483 विशेष ट्रेनों से आ चुके हैं 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक

UP में 1483 विशेष ट्रेनों से आ चुके हैं 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक - Over 20 lakh migrant workers have arrived in UP by 1483 special trains
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अब तक प्रवासी श्रमिकों को लेकर 1483 रेलगाड़ी अब तक आ चुकी हैं और शुक्रवार रात तक 46 रेलगाड़ी और आएंगी। अभी तक प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोग श्रमिक विशेष रेलगाड़ी से आ चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि इसके अलावा हमारे प्रदेश से दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों को भी भेजा जा रहा है। अभी तक हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब के श्रमिकों को भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तक प्रदेश में आने वाली विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों की संख्या 1500 के पार पहुंच जाएगी। अब तक सबसे अधिक 511 विशेष रेलगाड़ियां गुजरात से आई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 350 से अधिक, पंजाब से 231 रेलगाड़ियां आई हैं, इस तरह देश के लगभग सभी प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लगातार विशेष रेलगाड़ियां आ रही हैं। इसके अलावा बसों से भी अब तक दो लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक प्रदेश लौट चुके हैं।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पृथकवास केंद्र पर प्राथमिक जांच में स्वस्थ पाए गए कामगारों/श्रमिकों को राशन किट के साथ गृह पृथकवास के लिए भेजा जाए। गृह पृथकवास के दौरान उन्हें एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं राशन कार्ड विहीन कामगारों/श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाएं, जिससे इनके लिए नियमित खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में गठित निगरानी समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद के माध्यम से इनके कार्यों का फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन ने ठुकराई डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश