शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of corona infected in the country crosses 19.5 million
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (02:31 IST)

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख के पार, रिकवरी दर 67 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख के पार, रिकवरी दर 67 फीसदी से अधिक - Number of corona infected in the country crosses 19.5 million
नई दिल्ली। देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 54 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गई।
 
पिछले लगभग 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,252 नएमामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार देर रात तक साढ़े 19 लाख के पार हो गई तथा इस दौरान 919 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67 फीसदी के पार पहुंच गई है। अब तक 13.25 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
 
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 54 हजार से अधिक नएमामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,60,865 हो गई है। इस दौरान कोविड-19 से 919 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,739 पहुंच गया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 44,069 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 13,25,729 पहुंच गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67.59 फीसदी पहुंच गई जो मंगलवार को 67.22 प्रतिशत रही थी।
 
देश भर में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5,93,947 है जो मंगलवार को 5,82,908 थी। इस प्रकार 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 10 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बैरूत में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा, 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ धमाका