मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (14:35 IST)

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

Corona Virus | न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया। यह संकेत है कि देश की वायरस को खत्म करने की कोशिश की रणनीति काम कर रही है। मध्य मार्च के बाद यह पहली बार हुआ है कि देश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि आंकड़े स्पष्ट रूप से उत्साहवर्धक हैं और जश्न मनाने की वजह हैं, लेकिन इस हफ्ते के अंत तक यह मालूम नहीं चलेगा कि क्या सामुदायिक रूप से नए मामले आना जारी रहेंगे?
 
महामारी के प्रकोप बाद न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाएं सील कर दी थीं और महीनेभर के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था। पिछले हफ्ते बंद के नियमों में ढील दी थी ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें। (भाषा)