मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No death due to corona in last 24 hours in Delhi, 51 new cases were reported
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (21:12 IST)

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले आए सामने - No death due to corona in last 24 hours in Delhi, 51 new cases were reported
नई दिल्ली। देश की राजधानी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहतभरी खबर साने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 51 नए मामले आए हैं।

शहर में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नए मामले आए और 4 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी।

शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नए मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही। गुरुवार को शहर में 72 नए मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़ें
पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कल बुलाई अहम बैठक, कैप्टन खेमे ने किया विरोध