गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew extended till January 22 in Uttarakhand
Last Updated : रविवार, 16 जनवरी 2022 (21:04 IST)

उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद

उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद - Night curfew extended till January 22 in Uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ने से 22 जनवरी तक 'नाइट कर्फ्यू' को बढ़ा दिया गया है। स्कूलों को भी अग्रिम देशों तक बंद रखने का आदेश दे दिया गया है। इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। इसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे। लेकिन आज शासन ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का आदेश जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,440 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.01 फीसदी है।  प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना की नई यूनिफार्म, नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म में दिखेंगे सेना के जांबाज